अमरोहा, अगस्त 14 -- तेंदुए को लेकर आबादी के बीच कम हुई दहशत एक बार फिर बढ़नी शुरू हो गई है। रजबपुर क्षेत्र के गांव अटेरना में तो वहीं डिडौली क्षेत्र के गांव सलारपुर में लोग तेंदुए को लेकर अब खौफ में हैं। वहीं, इस ओर से बेपरवाह वन अफसरों का रवैया अब आबादी के बीच गुस्सा बढ़ा रहा है। सूचना देने के बावजूद वन विभाग की टीम अब तक इन दोनों गांवों मे नहीं पहुंची है। एक तरफ जहां ग्रामीण झुंड बनाकर खेतों में काम कर रहे हैं तो वहीं महिलाओं और बच्चों को जंगल की ओर अकेले भेजने पर रोक लगा दी गई है। सोमवार रात रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव अटेरना में तेंदुआ देखा गया था। गांव के बाहर तालाब के पास बेंच पर बैठे हुए उसकी वीडियो भी वायरल हुआ था। गांव से गुजर रहे कार सवार युवकों ने मोबाइल से तेंदुए का वीडियो बना लिया था। वहीं, डिडौली क्षेत्र के गांव सलारपुर में ...