अमरोहा, जून 12 -- रजबपुर। नेशनल हाईवे पर रजबपुर से काफूरपुर बिजलीघर को जाने वाली सड़क वर्षों से जर्जर हालत में है। सड़क क्षेत्र के दर्जनभर गांवों के लोगों का आम रास्ता है। ग्रामीणों का करीब सात किमी लंबी सड़क में बने गहरे गड्ढों के बीच से होकर चलना मुश्किल हो गया है। वहीं सड़क की हालत सुधारने को लेकर जिम्मेदार अफसर बेपरवाह बने हैं। नेशनल हाईवे पर रजबपुर से काफूरपुर रेलवे स्टेशन से आगे बिजलीघर को जाने वाली सड़क वर्षों से जर्जर हालत में है। करीब सात किमी लंबी सड़क में बने गहरे गड्ढों से होकर चलना तो दूर कभी बाइक फिसलने तो कभी ई-रिक्शा पलटने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। क्षेत्र के रजबपुर नरैनी, बावनपुरा, भटपुरा, काफूरपुर समेत दर्जनभर गांवों को जोड़ने वाली सड़क की हालत सुधारने की ग्रामीण लंबे समय से जिम्मेदारों से मांग करते आ रहे हैं। मगर सुनवाई नहीं ...