अमरोहा, जुलाई 3 -- बीते दो सप्ताह के भीतर बेखौफ तरीके से वारदात अंजाम देने वाले चोर अब रोजाना पुलिस को नई चुनौती दे रहे हैं। घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस फेल साबित हो रही है। नतीजा लोग खुद पहरा लगाने के लिए मजबूर हैं। मंगलवार रात भी कई गांवों में लोगों ने पहरा दिया। उनका आरोप है कि पुलिस रात में गश्त नहीं कर रही है। बीते दिनों नौगावां सादात थाना क्षेत्र में एक के बाद एक चोरी की कई घटनाएं हुई थीं। अचानक सक्रिय हुए कच्छा बनियान गैंग ने पुलिस की नाक में दम कर दिया था। आखिर में हालात ऐसे बने थे कि कप्तान को खुद सड़क पर उतरना पड़ा था। चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए तीन से चार प्रभारी निरीक्षकों की रात में क्षेत्र की गश्त पर ड्यूटी तक लगानी पड़ी थी। बाद में मुरादाबाद का गैंग दबोचते हुए पुलिस ने इन घटनाओं का खुलासा किया था। इसके बाद से ...