अमरोहा, मई 5 -- रजबपुर क्षेत्र में मर्चेंट नेवी अधिकारी को बंधक बनाकर बदमाशों ने 25 हजार रुपये लूट लिए जाने का मामला सामने आया है। हाईवे से सटे चोटीपुरा मार्ग पर बेखौफ तरीके से वारदात अंजाम देने वाले बदमाशों ने विरोध पर पीड़ित को बेरहमी से पीटा और बाद में मोबाइल तोड़कर फरार हो गए। वारदात की सूचना पर पुलिस ने इलाके की खाक छानी लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं मिला। वहीं, लूट की वारदात को ओवरटेक का विवाद बताकर पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के गांव शहबाजपुर में किसान जयविंद्र सिंह का परिवार रहता है। उनके बेटे विनीत कुमार मर्चेंट नेवी में अधिकारी हैं जो इन दिनों छुट्टी पर घर आए हुए हैं। शुक्रवार शाम विनीत कुमार किसी काम से रजबपुर आए थे। रात में करीब दस बजे वह अपनी कार में सवार होकर अके...