अमरोहा, अगस्त 5 -- नेशनल हाईवे पर रजबपुर बाईपास के पास मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया जबकि बाइक के अलावा स्कोर्पियो भी क्षतिग्रस्त हो गई। घायल युवक का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे में घायल युवक गांव फाजलपुर निवासी गौरव है। वह बाइक पर सवार होकर किसी काम से गजरौला जा रहा था। रजबपुर बाईपास पर स्कॉर्पियो की टक्कर से हादसे का शिकार हो गया। एसओ कोमल तोमर ने बताया कि हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक व स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया गया है। घायल युवक की तहरीर के आधार पर आगे जांच व कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...