अमरोहा, जुलाई 13 -- नेशनल हाईवे पर निजी मेडिकल कॉलेज के पास एक प्लॉटिंग पर 45 वर्षीय राजमिस्त्री विजयपाल की करंट लगने से मौत हो गई। चारदीवारी करते समय वह लघुशंका के लिए पास में गया था कि वहां बिजली के तार पर पैर रखा गया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। परिजनों से बात कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजमिस्त्री की मौत से परिजनों के बीच कोहराम मचा है। थाना क्षेत्र के गांव रहमापुर खालसा में किसान ख्यालीराम का परिवार रहता है। पेशे से राजमिस्त्री मृतक विजयपाल सिंह उनका बेटा था। परिवार में तीन बेटे आकाश, अमित व अनित हैं जबकि पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। परिजनों के मुताबिक क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक निजी मेडिकल कॉलेज के पास एक जमीन पर प्लॉटिंग का काम चल रहा है। शनिवार को विजयपाल सिंह प्लॉटिंग पर चारदीवार...