अमरोहा, अगस्त 12 -- रजबपुर क्षेत्र में लंबी दहशत के बाद एक बार फिर तेंदुए की दहाड़ सुनाई दी है। क्षेत्र के गांव अटेरना में तालाब किनारे बेंच पर तेंदुआ दिखने के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना है। सोमवार देर रात गांव की बाहरी सड़क से गुजर रहे कार सवार युवकों ने तेंदुए का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद गांव पहुंचकर लोगों को सूचना दी। लोग इकट्ठा होकर जब तक मौके पर पहुंचे तेंदुआ वहां से जा चुका था। गांव निवासी अश्वनी व जयकृत ने बताया कि रात करीब नौ बजे गांव के नजदीक तेंदुआ होने की खबर लगते ही गांव के लोग उस तरफ दौड़ लेकिन काफी तलाश के बाद तेंदुआ कहीं दिखाई नहीं दिया। गांव में दहशत का माहौल बना है। वहीं, वन विभाग को सूचना दे दी गई है। दूसरी तरफ तेंदुआ दिखने के बाद से ग्रामीणों ने महिलाओं व बच्चों को खेतों पर अकेले ज...