मेरठ, जून 1 -- मेरठ। सदर के रजबन बड़ा बाजार स्थित एक घर में शनिवार दोपहर महिला की लाश मिलने पर सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी भिजवाया। मौत की वजह बीमारी बताई जा रही है। रजबन बड़ा बाजार के लोगों ने शनिवार को दुर्गंध महसूस की तो इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई। कुछ लोगों ने छानबीन की तो दुर्गंध एक घर से आ रही थी। देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई। जिस घर से दुर्गंध आ रही थी, वहां काफी समय से 55 वर्षीय शशि वर्मा पत्नी स्वर्गीय अशोक वर्मा रहती थीं। वह पिछले दो दिनों से किसी को दिखाई नहीं दी थीं। लोगों ने ब्रह्मपुरी में रहने वाले शशि वर्मा के बेटे अक्षय वर्मा को फोन कर मामला बताया। अक्षय गाड़ी चलाता है और ब्रह्मपुरी में रहता है। कुछ ही देर में अक्षय भी आ गया। काफी देर तक वह दरवाजे पर मां को पुकारता रहा, जब दरवाजा नहीं खुला तो वह छत ...