मेरठ, मई 17 -- सीईओ जाकिर हुसैन के निर्देश पर शनिवार को कैंट बोर्ड टीम ने रजबन क्षेत्र में आवारा पशुओं को लेकर अभियान चलाया। कैंट बोर्ड टीम ने छह गाय को पकड़ कर गोशाला भिजवाया। साथ ही मुनादी कराई कि रजबन क्षेत्र में सभी डेयरियों को तत्काल बंद कर दिया जाए, अन्यथा सोमवार को सख्त कार्रवाई की जाएगी। रजबन क्षेत्र में डेयरियों और आवारा पशुओं को लेकर कैंट बोर्ड सीईओ को शिकायतें मिल रही हैं। इनके आधार पर सीईओ ने राजस्व अधीक्षक को निर्देशित किया कि रजबन क्षेत्र में जो भी गाय घूम रही हों उन्हें नगर निगम की गाड़ी मंगवाकर नगर निगम के गोशाला भेज दिया जाए। कैंट बोर्ड के राजस्व अनुभाग की टीम अभियान को पहुंची। रजबन पेट्रोल पम्प से अभियान शुरू किया। छह गायों को पकड़ कर गोशाला भिजवाया। रजबन क्षेत्र के डेयरी संचालकों ने इस दौरान काफी विरोध किया, लेकिन कैंट ...