संभल, जून 4 -- रजपुरा में आयोजित 10 दिवसीय केशवानंद महाराज क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को शानदार समापन हुआ। मंगलवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में रजपुरा टीम चैंपियन बने। गुन्नौर विधायक पुत्र अखिलेश यादव ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। फाइनल मुकाबले में रजपुरा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 274 रन बनाए। इस शानदार स्कोर में बॉबी ने 96 रनों की तूफानी पारी खेली और वीरेश ने 40 रन जोड़कर अहम योगदान दिया। जवाब में विपक्षी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.3 ओवर में 170 रन पर ही ऑल आउट हो गई। गेंदबाजी में निक्की ने 3 और अभिषेक यादव ने 2 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। शानदार प्रदर्शन के लिए बॉबी को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। मैच के दौरान मैदान में सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ...