संभल, अक्टूबर 31 -- डीएसएम शुगर मिल रजपुरा और धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड असमोली में आयकर विभाग की कार्रवाई दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही। बुधवार सुबह करीब 70 गाड़ियों के काफिले में 100 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी दोनों स्थानों पर पहुंचे थे। कार्रवाई लगातार 40 घंटे से भी ज्यादा समय से जारी है। सूत्रों के अनुसार, दूसरे दिन आयकर टीम का ध्यान रजपुरा स्थित मिल के शुगर गोदाम और बिक्री रिकॉर्ड पर केंद्रित रहा, जहां से चीनी और शीरे की बिक्री का विस्तृत हिसाब लिया जा रहा है। टीम ने टैक्स चोरी से जुड़ी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की। पहले दिन कर्मचारियों के मोबाइल जब्त करने के बाद, गुरुवार को टीम ने मोबाइल वापस कर दिए, लेकिन किसी को भी बिना अनुमति मिल परिसर में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई। मिल के मुख्य द्वार पर सीआ...