बुलंदशहर, मई 15 -- सीबीएसई में रजनी पब्लिक स्कूल के कक्षा 12 के विज्ञान वर्ग के शिवम कुमार ने प्रथम स्थान (94.4% ), हनी अग्रवाल ने द्वितीय स्थान (92.8%) मोहम्मद समीर ने तृतीय स्थान (89.2%) प्राप्त किया। वाणिज्य वर्ग में सुरभि वार्ष्णेय ने प्रथम स्थान (81.4%), नेहा गोयल ने द्वितीय स्थान (80.2%), ख़ुशी अग्रवाल ने तृतीय स्थान 79.2%) तथा मानविकी वर्ग में कौशिकी शर्मा ने प्रथम (89.2%), आकृति गोयल ने द्वितीय स्थान (88.8%) व अपर्णा राय ने तृतीय स्थान (83.2%) पाया। कक्षा 10 में निष्ठा गोयल (94 प्रतिशत )ने प्रथम, अनन्या सिंह (93.4 प्रतिशत) ने द्वितीय एवं ,दिशा गुप्ता (93.2 प्रतिशत) ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ. रजनी सिंह, प्रबंधिका डॉ. जया बंसल, उप-प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार ने सभी को बधाई दी।

हिंदी...