एटा, नवम्बर 10 -- रजनीश उर्फ राजू की अंगोछा से फांसी लगाकर हत्या की गई थी। इससे पहले आरोपियों ने पत्नी की पिटाई की थी। मामले में पीड़िता ने कोर्ट के आदेश से आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना बागवाला के गांव ईशेपुर निवासी स्वार्थी देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 26 अगस्त को गांव के ही आरोपी सुनील सहित सात नामजद, दो अज्ञात आरोपियों ने मिलकर पीड़िता के साथ पिटाई की थी। आरोप है कि आरोपियों ने मिलकर पति रजनीश उर्फ राजू की शौच को जाते समय अंगौछा से फांसी का फंदा लगाकर हत्या कर दी और शव को छोड़कर भाग गए। मामले की जानकारी होने के बाद पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की। कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश से रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...