नोएडा, फरवरी 14 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-19 रजनीगंधा चौराहे के पास लगने वाले जाम में कमी लाई जाएगी। इसके लिए शौचालय और अन्य गलत तरीके से बने ढांचों को तोड़ा जाएगा। सड़क के बीच में आ रहे पेड़ों को हटाया जाएगा। सेक्टर-27 अट्टा पीर की ओर से आने वाली सड़क चौड़ी की जाएगी। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने शुक्रवार को चौराहे का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को इस बारे में निर्देश दिए। सीईओ ने दादरी-सूरजपुर-छलेरा (डीएससी) मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि डीएनडी से आते-जाते समय शहर में सबसे पहले आने वाले सेक्टर-19 रजनीगंधा चौराहे पर जाम की स्थिति है। यहां पर अंडरपास बना हुआ। इसके बावजूद वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है। खास तौर से सेक्टर-27 अट्टा पीर की तरफ से चौराहे की ओर आने वाली सड़क पर लंबा जाम लगता है। स...