नई दिल्ली, मई 1 -- सुपरस्टार रजनीकांत ने वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट (WAVES) समिट 2025 में पहलगाम आतंकवादी हमले पर बात की। एक्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि उन्हें अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है। वहीं जैकी श्रॉफ ने पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर लगाए गए बैन पर कहा कि हम सरकारी नीति में हस्तक्षेप नहीं करना चाहते हैं।'मुझे विश्वास था' रजनीकांत ने कहा, "नमस्कार, माननीय प्रधानमंत्री जी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री जी। पहलगाम में हुई बर्बर और निर्दयी घटना के बाद कई लोगों ने मुझसे कहा कि सरकार इस कार्यक्रम को स्थगित कर देगी क्योंकि इस कार्यक्रम का विषय मनोरंजन है। लेकिन, मुझे विश्वास था कि यह कार्यक्रम निश्चित रूप से होगा क्योंकि मुझे अपने प्रधानमंत्री न...