एटा, जून 24 -- 26 जून 1975 को देश में लगे आपातकाल की सोचकर लोकतंत्र सेनानियों के मन में उस समय के परिदृश्य मस्तिष्क में घुमड़ने लगते हैं। लगाए गए आपातकाल में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सत्ता बचाने के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने जनपद के 22 आरएसएस कार्यकर्ताओं को जेल भेजा था। इनमें से एक रामलीला मढ़ी निवासी लोकतंत्र सेनानी रजनीकांत शर्मा ने हिन्दुस्तान से वार्ता के दौरान आप बीती सुनायी। मंगलवार को रामलीला मढ़ी स्थित आवास पर हिन्दुस्तान से वार्ता करते हुए लोकतंत्र सेनानी रजनीकांत शर्मा ने बताया कि देश में 26 जून 1675 में कांग्रेस सरकार ने आपातकाल लगाया था। उस समय वह रुद्रपुर सरस्वती शिशु मंदिर में आचार्य के पद पर कार्यरत थे। जहां से पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उन्होंने बताया कि उस समय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिका...