नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- सुपरस्टार रजनीकांत के फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे होने पर पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है। वहीं हिंदुस्तान टाइम्स, फीवर एफएम और OTTplay ने इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए कुछ ऐसा किया, जो हिंदुस्तान टाइम के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। हिंदुस्तान टाइम्स ने अपने फ्रंट पेज को रजनीकांत के नाम कर दिया। इतना ही नहीं, एक दिन के लिए अपने फ्रंट पेज का नाम 'हिंदुस्तान टाइम्स' से बदलकर 'रजनीकांत टाइम्स' कर दिया।5 दशक का सफर हिंदुस्तान टाइम्स ने फ्रंट पेज पर सिर्फ रजनीकांत की फोटा ही नहीं लगाई, बल्कि उनके 5 दशक के सफर को अलग स्टाइल में दिखाने की कोशिश भी की। वहीं फीवर एफएम ने रेडियो पर इसे और यादगार बना दिया।OTTplay की खास कोशिश OTTplay की बात करें तो उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रजनीकांत की क्लासिक से लेकर नई फिल...