नई दिल्ली, जून 12 -- साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। रजनीकांत की कुली एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म को विक्रम और लियो जैसी फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कनगराज डायरेक्टर कर रहे हैं। फिल्म को लेकर खबरे थीं कि फिल्म में आमिर खान नजर आ सकते हैं। अब आमिर खान ने खुद बताया है कि वो फिल्म का हिस्सा होंगे या नहीं। रजनीकांत की फिल्म में आमिर खान का कैमियो जूम के साथ खास बातचीत में आमिर खान ने कंफर्म किया कि वो कुली 2025 का में कैमियो करेंगे। आमिर खान ने कहा कि उन्होंने स्क्रिप्ट भी नहीं सुनी और फिल्म में कैमियो करने के लिए हां कर दिया क्योंकि वो रजनीकांत के बहुत बड़े फैन हैं। कब रिलीज हो सकती है रजनीकांत की फिल्म रजनीकांत की कुली की बात करें तो आईएमडीबी के मुताबिक, यह फिल्म इस साल अगस्त के महीने में रिलीज ह...