नई दिल्ली, अगस्त 13 -- सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर फिल्म के चर्चे हो रहे हैं। चेन्नई समेत कई शहरों में फर्स्ट डे फर्स्ट शो के टिकट ब्लैक में 4,500 रुपये तक बिक रहे हैं। एडवांस बुकिंग के रिकॉर्ड टूट रहे हैं। सिर्फ तमिलनाडु ही नहीं बाकी राज्यों और ओवरसीज़ में भी फिल्म के लिए दीवानगी साफ दिख रही है। इस बीच फिल्म को पायरेसी से बचाने के लिए मद्रास हाई कोर्ट ने एएक्शन लिया है।पायरेसी के खिलाफ एक्शन रजनीकांत कि फिल्म कुली को पायरेसी से बचाने के लिए मद्रास हाई कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है। कोर्ट ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स और केबल नेटवर्क को आदेश दिया है कि फिल्म का कोई भी पायरेटेड वर्जन ऑनलाइन स्ट्रीम न हो। कोर्ट ने चेतावनी दी कि अगर पायरेसी रोकी नहीं गई तो प्रोड्यूसर्स को ब...