नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- Duleep Trophy 2025 Winner: दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया। सेंट्रल जोन के सामने साउथ जोन की टीम थी। रजत पाटीदार की कप्तानी वाली सेंट्रल जोन टीम ने खिताबी जीत हासिल की। रजत पाटीदार ने 3 जून को आईपीएल 2025 का खिताब बतौर कप्तान आरसीबी को दिलाया था और अब सेंट्रल जोन को दलीप ट्रॉफी का चैंपियन बनाया है। इस तरह साढ़े 3 महीने से भी कम समय में दो बड़े खिताब बतौर कप्तान रजत पाटीदार ने जीते हैं। दलीप ट्रॉफी के फाइनल में सेंट्रल जोन को 6 विकेट से जीत मिली। इस खिताबी मैच की बात करें तो सेंट्रल जोन की टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। कप्तान का ये फैसला उस समय सही साबित हुआ, जब साउथ जोन की टीम को उन्होंने 149 रनों पर ढेर कर दिया। इसके बाद सेंट्रल जोन की टीम ने पहली पारी में 511 रन...