नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का एक आईपीएल रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रजत पाटीदार अब इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे लिस्ट में सिर्फ साई सुदर्शन हैं, जिन्होंने रजत पाटीदार से भी पांच पारियां कम खेलीं और 1000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। रजत पाटीदार ने आरसीबी वर्सेस पीबीकेएस मैच के दौरान ये उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 30 पारियों में 1000 आईपीएल रन पूरे किए, जबकि साई सुदर्शन ने महज 25 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। वे भारत के लिए सबसे तेज 1000 आईपीएल रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। लिस्ट में तीसरा नाम सचिन तेंदुलकर का है, जिन्होंने 31 पारियों में 1000 रन आईपीएल में बनाए थे...