नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 रन की रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की। इस बड़े स्कोर वाले मैच में आरसीबी ने सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली (67) और पाटीदार (64) के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत पांच विकेट पर 221 रन बनाने के बाद मुंबई इंडियंस को नौ विकेट पर 209 रन पर रोककर इस टीम के खिलाफ 2015 के बाद पहली बार जीत दर्ज की। रजत पाटीदार आईपीएल 2025 में दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच रहे और उन्होंने इस अवॉर्ड को अपनी टीम के गेंदबाजों को डेडिकेट किया है। प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए रजत पाटीदार ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, ''हमारे गेंदबाजों ने जिस दिलेरी से गेंदबाजी की वह तारीफ के काबिल है। यह पुरस्कार (प्लेयर ऑफ द मैच) पूरी गेंदबाजी यू...