नैनीताल, जून 3 -- नैनीताल। केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन और दीव में आयोजित खेलो इंडिया बीच गेम्स-2025 का समापन 24 मई को हुआ। जिसमें रस्साकसी प्रतियोगिता के 600 किलोग्राम भार वर्ग में हल्द्वानी प्रधान डाकघर में पोस्टमैन पद पर कार्यरत हनी सिंह चौधरी ने रजत पदक प्राप्त किया है। यह भारत सरकार के खेलो इंडिया बैनर के तहत बीच गेम्स का पहला संस्करण था। हनी सिंह की इस उपलब्धि पर नैनीताल डाक मंडल के प्रवर अधीक्षक अमित दत्त ने मंगलवार को उन्हें सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि उनकी इस उपलब्धि ने डाक विभाग और प्रदेश का नाम बढ़ाया है। उनसे डाक विभाग के अन्य कर्मचारी भी प्रेरित होंगे। इस दौरान मंडलीय कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...