शामली, मई 4 -- थानाभवन निवासी रजत गर्ग ने सीएसआईआर नेट की परीक्षा में दूसरी बार प्रतिभा का लोहा मनवाया है। यूजीसी नेट रसायन विज्ञान की परीक्षा में रजत ने देशभर में 39 वी रैंक हासिल की। रजत ने प्रारंभिक शिक्षा थानाभवन से ही प्राप्त की है। थानाभवन के अग्रवाल कालोनी निवासी रजत गर्ग पुत्र सुधीर गर्ग ने लाला लाजपतराय इंटर कॉलेज से रसायन विज्ञान में 12 वी की पढ़ाई की थी। दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीएससी करने के बाद मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस से एमएससी व एमफिल किया। पिता व्यापारी सुधीर गर्ग ने बताया कि एमएससी में रजत को गोल्ड मेडल मिला था। रजत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। रजत ने गेट की परीक्षा दो बार क्लीयर की और समय समय पर अनेक उपलब्धियां हासिल की। उन्होने दिन रात मेहनत कर सीएसआईआर नेट परीक्षा की तैयारी की और पूरे देश में 39 वी रे...