नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- रजत दलाल बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट रह चुके हैं। वह फिनाले तक पहुंच गए थे लेकिन विनर ट्रोफी नहीं जीत सके। अब एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने शो के विनर पर सवाल उठाए हैं। रजत दलाल का मानना है कि करणवीर मेहरा पब्लिक वोटिंग से तो नहीं जीते। इसक पीछे कुछ और वजह हो सकती है।पर्सनैलिटी के आधार पर जीता इनसाइडर विद फैजू के साथ बातचीत में रजत दलाल से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि करणवीर पब्लिक वोटिंग से जीते हैं? इस पर रजत ने जवाब दिया, 'मेरे को कहीं से कहीं तक नहीं लगता कि वोट्स के आधार पर चीजें हुई हैं। एक होता है ना, सच्चाई के साथ वोट हुई हो, प्रोसीजर सही चला हो। या तो कोई सॉफ्टवेयर का चक्कर था या कुछ था। मुझे नहीं पता। पहली बार मुझे ऐसा लगा कि बिग बॉस का शो वोट्स के आधार पे नहीं, पर्सनैलिटी के आधार पे जीता गया।'विवियन क...