नई दिल्ली, जून 19 -- बिग बॉस 18 में नजर आए कंटेस्टेंट रजत दलाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट आसिम रियाज के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि आसिम रियाज को लोग गलत समझते हैं। लोग बस उनका गुस्सा देखते हैं। रजत ने कहा कि आसिम दिल के बहुत साफ हैं। आसिम रियाज बिग बॉस 13 से चर्चा में आए थे। इसके बाद आसिम रियाज खतरों के खिलाड़ी में रोहित शेट्टी और बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ बदतमीजी करने की वजह से चर्चा में आए। बैटलग्राउंड में आसिम रियाज की अभिषेक मल्हान, रुबीना दिलैक और रजत दलाल के साथ लड़ाई हुई थी। आसिम को रजत ने बताया दोस्त इंडिया फोर्म्स के साथ खास बातचीत के दौरान रजत दलाल से उनकी और आसिम की लड़ाई के बारे में सवाल किया गया। सवाल के जवाब में रजत दलाल ने कहा, "हम दोनों तो स्टार्टिंग से ही अच्छे दोस्त थे, अब भी अच्छे दोस्त ...