नई दिल्ली, मई 11 -- रियलिटी शो 'बैटलग्राउंड' काफी सुर्खियों में रहा। ये शो अपने कंटेस्टेंट से कहीं ज्यादा अपने विवादों के चलते खबरों में रहा है। 'बैटलग्राउंड' का 10 मई को ग्रैंड फिनाले था। इसमें चार टीमों के बीच कड़ा कॉम्पिटीशन देखने को मिला। फिनाले में रजत दलाल की टीम, हरियाणा बुल्स, रुबीना दिलैक की टीम, मुंबई स्ट्राइकर्स, अभिषेक मल्हान की टीम, दिल्ली डोमिनेटर्स और नीरज गोयत की टीम, यूपी दबंग ने अपना पूरा दम दिखाया। लेकिन ट्रॉफी एक ऐसी टीम ले उड़ी जिसकी आप उम्मीद नहीं कर सकते थे।इस टीम ने जीती ट्रॉफी 'बैटलग्राउंड' ग्रैंड फिनाले शनिवार यानी 10 मई को हुआ। इसमें चारों टीम ने एक-दूसरे को मात देने की पूरी कोशिश की, लेकिन विनर की ट्रॉफी अभिषेक मल्हान की टीम, दिल्ली डोमिनेटर्स ने जीता। इस खुशी को जाहिर करते हुए अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट...