लखनऊ, फरवरी 23 -- लखनऊ, संवाददाता। हिन्दी संस्थान के निराला सभागार में रविवार को सर्वजन हिताय सेवा एवं जागरण संस्थान के रजत जयंती समारोह में दिव्यांगों में ट्राईसाइकिल व ह्वीलचेयर बांटा गया। यहां स्मारिका परमार्थ-मणि का लोकार्पण तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य, हनुमत चरित व्याख्यानकर्ता अजय याग्निक, समाजशास्त्री व विचारक प्रो. पवन विजय ने किया। कई क्षेत्रों में बेहतर काम करने वालों को सम्मानित भी किया गया। शुरूआत में अजय याग्निक ने संगीतमय प्रस्तुति देकर श्रीराम और प्रभु हनुमान के कृपा का बखान किया। इनकी मधुर संगीतमय प्रस्तुति ने मौजूद लोगों मंत्रमुग्ध कर दिया। अपने दु:ख पे रोने वाले मुस्कुराना सीख ले, जिंदगी में तू किसी के काम आना सीख ले गायन पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाए। जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने सनातन का गुणगान किया...