उत्तरकाशी, नवम्बर 5 -- रजत जयंती सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को राज्य की विकास गाथा, कला, संस्कृति और लोक संवाद का अद्भुत संगम देखने को मिला। रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मसीह दिलासा स्कूल तिलोथ, राइंका मातली एवं सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तरकाशी के कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीता। साथ ही विभागों के आकर्षक स्टॉलों में किसान,बागवान व पशुपालकों को और पुस्तक प्रदर्शनी में लोगों ने भीड़ रही। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने प्रतिभाग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...