उत्तरकाशी, नवम्बर 4 -- रामलीला मैदान में आयोजित राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती सप्ताह कार्यक्रम में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तरकाशी के सांस्कृतिक दल जगदेई कला मंच, सोमेश्वर कला संगम मंच एवं राम कौशल सांस्कृतिक दल ने देवभूमि उत्तराखंड की लोक संस्कृति की शानदार झलक प्रस्तुत की। इसके अलावा विभिन्न स्कूलों बच्चों की ओर से रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर पर्यटन व स्वजल विभाग की ओर से गंगा उत्सव कार्यक्रम के तहत जोशियाड़ा में जल क्रीड़ा हुई। रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पशुपालन, मत्स्य, डेयरी विभाग की गोष्ठी व परिचर्चा हुई। बाल विकास विभाग द्वारा भ्रूण हत्या और बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक एवं सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। गोष्ठी में विशेषज्ञों व विभागीय अधिकारियों ने कृषि,बाग...