गढ़वा, नवम्बर 14 -- कांडी, प्रतिनिधि। झारखंड स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को राजकीय कृत जमा दो उच्च विद्यालय कांडी के सभागार में प्रखंड स्तरीय क्लास 6 से 12 के छात्र छात्राओं के बीच रजत जयंती समारोह पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पूर्व बीपीओ रविंद्र कुमार मेहता, विद्यालय के प्रधानाध्यपक निरंजन साह व श्रीकांत पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुरूआत किया। उक्त अवसर पर बच्चों के बीच पेंटिंग, निबंध, नृत्य, गायन, कथा वाचन, ड्रामा समेत कई अन्य प्रकार कि प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। उसमें निबंध प्रतियोगिता में निशु कुमारी को प्रथम, पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम अंजली कुमारी, क्विज प्रतियोगिता में साक्षी कुमारी प्रथम घोषित किया गया। सभी को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में चयनित सभी प...