चतरा, नवम्बर 11 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। आगामी 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस दिवस है।इस दिन झारखंड के 25 वीं स्थापना दिवस मनाया जाना है। जिसे लेकर मंगलवार यानी ग्यारह नवंबर से प्रखण्ड क्षेत्र के नावाडीह, बरवाडीह, सिंघानी, नोनगांव एवं मेराल पंचायत में आत्मनिर्भर झारखंड के पच्चीस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर झारखंड की रजत जयंती समारोह मनाया गया। मालूम हो कि इससे पूर्व पंचायतों से प्रभात फेरी निकाली गई इस दौरान मनरेगा के कार्यों से संबंधित विभिन्न नारे लगाए गए। लोगों में देश भक्ति कि भावना भरी गई।इस मौके पर पंचायतों के कई गणमान्य ग्रामीण, पंचायतों के कर्मी सहित वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे। ज्ञात हो कि मंगलवार को महात्मा गांधी ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत पंचायत स्तरीय कार्यक्रम का विधिवत् आयोजन किया गया। इस मौ...