मेरठ, मार्च 21 -- रजत जयंती व वार्षिकोत्सव ने बांधा समां, रामायण कथानक ने किया भाव विभोर फोटो भी, यह आयोजन बड़ा है रजत जयंती व वार्षिकोत्सव ने बांधा समां, रामायण कथानक ने किया भाव विभोर - शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला पीजी कालेज मेरठ में आयोजित हुआ भव्य समारोह मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ में रजत जयंती एवं वार्षिकोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। मौके पर कालेज के इतिहास के बारे में भी विस्तार से बताया गया। साथ ही रामायण की कथानक की प्रस्तुति ने सभी को भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ.राजीव पाण्डे पूर्व संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा उ. प्र.,सम्मानित अतिथि प्रोफेसर डॉ. मोनिका सिंह क्षेत्रीय उच्च...