चतरा, नवम्बर 13 -- मयूरहंड प्रतिनिधि झारखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर समारोह, विरासत, प्रगति और आकांक्षाओं का उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन मयूरहंड प्रखंड कार्यालय सभागार में हुई। कार्यक्रम में झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, स्वामी विवेकानंद प्लस टू हाई स्कूल, मॉडर्न एज पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। बच्चों द्वारा गीत संगीत नाटक और भाषण समेत कई कला की स्थिति की गई बच्चों ने अपने अंदर छिपी हुई कला का प्रस्तुति किया। कार्यक्रम को देखकर उपस्थित पदाधिकारी और लोगों ने बच्चों को सराहा। खासकर नागपुरी नृत्य पर बच्चों ने खूब तालिया बटोरी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से...