गिरडीह, नवम्बर 16 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। कला संगम कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को अधिवक्ता संघ भवन में संरक्षक राजेन्द्र बगड़िया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उन्होंने बताया कि इस वर्ष झारखंड स्थापना के 25 वर्ष और अखिल भारतीय बहुभाषी नाटक, नृत्य प्रतियोगिता की रजत जयंती मनाई जाएगी। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय नाटक और नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। संरक्षक सतविंदर सिंह सलूजा ने कहा कि इस बार नाटक प्रतियोगिता में बारह राज्यों के कलाकार के साथ नेपाल, श्रीलंका, बंगलादेश से भी टीम को आमंत्रित किया गया है। आयोजन का प्रायोजक सलूजा गोल्ड होगा। प्रतियोगिता स्व. उमा रानी ताह की स्मृति में आयोजित की जाएगी। संयोजक चुन्नूकांत ने कहा कि कार्यक्रम 29, 30, 31 जनवरी 1 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। संरक्षक अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस बार अनुमानित बजट नौ ल...