लखनऊ, जनवरी 19 -- इस खबर में फोटो रहेगी - पर्वतीय महापरिषद ने 25 साल में समाज, आकस्मिक सहायता, संस्कृति, जनहितार्थ से जुड़े कार्य किए, प्रसारित किया वृत्तचित्र लखनऊ, संवाददाता। उत्तरायणी कौथिग के रजत जयंती वर्ष में पर्वतीय महापरिषद के समाज और संस्कृति सेवा के 25 साल बेमिसाल पर आधारित वृत्तचित्र को मंच के बड़े पर्दे पर दिखाया गया। परिषद की ओर से उत्तरायणी कौथिग के बढ़ते कदम को वृत्तचित्र पर देखकर लोग भावुक हो गए। तमाम संघर्षों से यहां तक पहुंचे संगठन के साथ पर्वतीय संस्कृति, सभ्यता और विरासत को और आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया। दूसरी ओर सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत क्षेत्रीय शाखाओं की नृत्य प्रस्तुतियों से हुआ। उत्तरायणी कौथिग में मुख्य अतिथि खेल विभाग के निदेशक डॉ. आरपी सिंह रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत पर्वतीय महापरिषद के मुख...