जमशेदपुर, जुलाई 19 -- जमशेदपुर। सावन की अंतिम सोमवारी पर 4 अगस्त को हर-हर महादेव सेवा संघ की ओर से साकची गुरुद्वारा मैदान में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। यह वर्ष संघ के लिए विशेष है, क्योंकि यह आयोजन 25वीं वर्षगांठ के रूप में मनाया जाएगा। संघ के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर साकची कालीमाटी रोड स्थित संघ कार्यालय में बैठक की गई, जिसमें मंच सज्जा, सुरक्षा, पार्किंग और दर्शक प्रबंधन जैसे बिंदुओं पर चर्चा हुई।भजन संध्या शाम 6 बजे से शुरू होकर देर रात तक चलेगी। इस अवसर पर भजन गायक मनोज तिवारी मंडली के साथ शिव भजनों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में कोल्हान सहित कई क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। पूर्व में इस मंच पर कैलाश खेर, मालिनी अवस्थी, लखबीर सिंह लक्खा, अनूप जलोटा...