देवरिया, सितम्बर 5 -- देवरिया, निज संवाददाता। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में जिले में स्थापना का रजत जयंती वर्ष व राष्ट्रीय व्यापारी दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। शुगर मिल ग्राउंड के निकट स्थित एक मैरेज हाल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वस्तु एवं सेवा कर उपायुक्त विवेक मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी सदर संजय कुमार रेड्डी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने व्यापारिक संगठन के स्थापना के जिले में 25 वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनाएं देते हुए व्यापारियों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी रेड्डी ने भी संगठन के रजत जयंती वर्ष पर व्यापारियों को शुभकामनाएं दी। संगठन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्रनाथ...