दुमका, नवम्बर 15 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में शुक्रवार को गांधी मैदान दुमका में भव्य जतरा का आयोजन किया गया। जतरा के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पारंपरिक खेलकूद का आयोजन किया गया। हांडी फोड़ प्रतियोगिता में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के विभिन्न सेवाओं के प्रशिक्षुओं ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम स्थल पर नगर परिषद एवं जेएसएलपीएस द्वारा जानकारी एवं जागरूकता से जुड़े आकर्षक स्टॉल भी लगाए गए थे। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने भी खेलकूद गतिविधियों में हिस्सा लिया तथा बच्चों के बीच चॉकलेट का वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा झारखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर इस भव्य जतरा का आयोजन किया गया है। राज्य...