रुडकी, अप्रैल 23 -- दुर्गा चौक स्थित श्री दुर्गा मां मंदिर समिति की ओर से मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की 25वीं वर्षगांठ को रजत जयंती महोत्सव के रूप में मनाया गया। पूरे क्षेत्र में भक्ति और उत्सव का माहौल देखने को मिला। भजन संध्या में दिनेश बजरंगी एवं उनकी टीम ने भक्तिमय गीतों से समां बांध दिया। उनके गीतों पर श्रद्धालु नाचते नजर आए। मंदिर परिसर को सुंदर रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया गया था। कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक वर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल और सचिव सत्येंद्र पाल ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया। समारोह में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा आदि आशीर्वाद लेने पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...