गिरडीह, नवम्बर 13 -- बगोदर, प्रतिनिधि। अलग राज्य झारखंड गठन के 25 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में राज्य भर में रजत जयंती महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को प्रखंड प्रशासन के द्वारा बगोदर ब्लॉक से इको पार्क खंभरा तक साइकिल यात्रा निकाली गई। जिसमें जन प्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर कई अफसर भी शामिल हुए। लोगों ने साइकिल चलाते हुए इको पार्क खंभरा पहुंचकर वहां की खुबसूरत वादियों को देखकर साइकिल चलाने से हुई थकान को भूलाया। साइकिल यात्रा में पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, एसडीएम संतोष कुमार गुप्ता, एसडीपीओ धनंजय कुमार राम, बीडीओ निशा कुमारी, सीओ प्रवीण कुमार, थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. विनय कुमार, प्रभारी एमओ डा. जिआऊल रहमान, बीस सूत्री अध्यक्ष सरवर खान, उप प्रमुख हरेन्द्र कुमा...