टिहरी, नवम्बर 8 -- राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष को लेकर जिला मुख्यालय पर विधायक किशोर उपाध्याय व डीएम नितिका खंडेलवाल ने 90 राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित करने का काम किया। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रमों की भी धूम रही। राज्य आंदोलनकारी देवेंद्र नौडियाल ने पोस्टर फहरा कर मूल निवास की मांग की। जिला मुख्यालय नई टिहरी के प्रताप इंटर कॉलेज (पीआईसी) बौराड़ी में उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह का आयोजन प्रशासन ने किया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय सहित डीएम नितिका खंडेलवाल, सीडीओ वरूणा अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मान सिंह रौतेला सहित अन्य गणमान्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिसके बाद वन्दे मातरम गीत गाकर कार्यक्रम शुरू किया गया। इस अवसर पर जनपद के शहीद आन्दोलनकारियों को नमन कर पुष्प अर्पित कर श्रद्...