गुमला, नवम्बर 12 -- गुमला, संवाददाता। राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिले के विभिन्न विद्यालयों में बुधवार को विरासत,प्रगति और आकांक्षाओं का उत्सव के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों ने राज्य की एकता,समृद्धि और विकास में योगदान देने का संकल्प लिया। विद्यालयों में पेंटिंग,क्विज और निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिनमें विद्यार्थियों ने झारखंड के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों, महापुरुषों और आंदोलनकारियों के योगदान को याद किया। मौके पर शिक्षकों ने विद्यार्थियों को राज्य की सांस्कृतिक धरोहर, जनजातीय परंपरा और विकास यात्रा से अवगत कराया। उधर 13 नवंबर को प्रखंड स्तर और 14 नवंबर को जिला स्तर पर क्विज,पेंटिंग, निबंध, लोकनृत्य, गायन व कथावाचन जैसी प्रतियोगिताएं आयोज...