टिहरी, नवम्बर 8 -- राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में शनिवार को टिहरी के सुप्रसिद्ध डोबरा-चांठी पुल पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योग का शुभारम्भ विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय व डीएम नितिका खण्डेलवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वरिष्ठ चिकित्साधिकारी आयुष विंग सिद्धि मिश्रा ने योग शिक्षकों की उपस्थिति में मन, मस्तिष्क एवं पूरे शरीर की तंत्रिका-तंत्र को मजबूती प्रदान करने तथा शरीर की विभिन्न व्याधियों में लाभ पहुंचाने वाले आसन एवं प्राणायाम करवाए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त लोगों अपने अनुरूप आसन करने और न करने की सलाह भी दी। विधायक किशोर ने सभी को राज्य स्थापना के रजत जयंती की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने योग को विश्व पटल में पहचान दिलाने का काम किया है। उन्होंने बाबा केदारनाथ की भूमि...