हरिद्वार, नवम्बर 9 -- उत्तराखंड राज्य आंदोलन की 25वीं वर्षगांठ पर शनिवार को प्रेमनगर स्थित गंगा घाट पर राज्य आंदोलनकारियों ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। सर्वप्रथम शहीदों को नमन करते हुए गंगा में पुष्प, दीप एवं दुग्ध अर्पित किया गया। इसके बाद वरिष्ठ आंदोलनकारियों और मातृशक्ति को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। राज्य आंदोलनकारी राजेश बिंजोला ने कहा कि कुछ राजनीतिज्ञ क्षेत्रवाद को बढ़ावा देकर उत्तराखंड में वेमनस्यता फैला रहे हैं, जो निंदनीय है। जयप्रकाश मालकोटी ने कहा कि सरकार द्वारा आंदोलनकारियों के लिए की गई घोषणाएं छलावा साबित हो रही हैं। जिला अध्यक्ष सूर्यकांत भट्ट ने कहा कि 25 वर्ष बाद भी राज्य की स्थायी राजधानी को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है, जो दुखद है। कार्यक्रम के अंत में राज्य गठन की रजत जयंती पर मिष्ठान वितरण और आतिशबाजी की गई। इस...