दुमका, नवम्बर 13 -- जामा, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में बुधवार को झारखंड राज्य स्थापना दिवस का रजत जयंती के अवसर पर जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी ने प्रखंड के 51 आबुवा आवास के लाभुकों को ताला व चाबी सौंपा। जानकारी के अनुसार झारखंड राज्य के 25 वर्ष पुरा होने पर रजत जयंती मनाया गया। इस अवसर पर झारखंड सरकार द्वारा प्रखंड के गरीब असहाय लोगों को आबुवा अवास दिया गया था। जिन लाभुकों का आबुवा आवास बनकर तैयार हो गया है उन्हें पंचायत स्तर पर पंचायत कर्मी द्वारा गृह प्रवेश कराया गया। इसी दौरान जामा विधायक द्वारा प्रखंड के सभी पंचायतों से दो दो लाभुक को गृह प्रवेश के उपलक्ष्य पर ताला चाबी सौंपा गया। चिकनियां पंचायत के लाभुक चुनी बास्की, कल्पना देवी, नवाडीह पंचायत के लाभुक ललीता देवी, टेंघधोवा पंचायत के अनिता मुर्मू, बेटी मरांडी, थानपुर पंचायत के चुड़की ह...