हरिद्वार, नवम्बर 4 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह के तहत पर्यटन विभाग ने मंगलवार को दो अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए। जिले के 29 वरिष्ठ नागरिकों को रीठा मीठा साहिब और नानकमत्था की निःशुल्क तीर्थ यात्रा पर रवाना किया गया। दूसरी ओर पीली पड़ाव क्षेत्र में युवाओं को बर्ड वॉचिंग का प्रशिक्षण दिया गया। जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल ने बस को हरी झंडी दिखाकर यात्रियों को शुभकामनाओं के साथ विदा किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की योजनाएं न सिर्फ बुजुर्गों के लिए सम्मान की पहल हैं बल्कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान और धार्मिक पर्यटन को भी मजबूती देती हैं। तीर्थयात्रा के लिए बस की व्यवस्था उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा की गई है, जबकि भोजन, आवास और गाइड की सुविधा जीएमवीएन व केएमवीएन द्वारा उपलब्ध कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...