हल्द्वानी, नवम्बर 5 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के शुभ अवसर पर मानव विकास सेवा संस्थान पांच दिवसीय 25वां शरदोत्सव मेला आयोजित करेगा। अध्यक्ष एवं फिल्म निर्माता-निर्देशक विक्की योगी ने बताया कि महोत्सव 10 से 14 नवंबर तक श्री रामलीला मैदान में संपन्न होगा। इस दौरान उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, लोक कला, हस्तशिल्प, लोक संगीत, पारंपरिक वाद्य यंत्रों का प्रदर्शन होगा। आयोजन में वॉकवे मॉल के प्रबंध निदेशक नीरज शारदा और कृष्णा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के प्रबंध निदेशक डॉ. जेएस खुराना का विशेष संयोजन रहेगा। कार्यक्रम में प्रदेशभर की संस्थाएं, विद्यालय, कॉलेज और युवा कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में संस्कृत संयोजक गिरीश बर्गली, ज्योति अधिकारी, जगदीश उपाध्याय, गिरीश खाती सहित संचालन समिति के...