हल्द्वानी, नवम्बर 9 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में विभिन्न प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। प्राचार्य डॉ. जीएस तितियाल और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी दीप जलाकर शुभारंभ किया। गायन प्रतियोगिता में प्रीति, अक्षत और मनस्वी, लेखन में रुद्रांश, सृष्टि और मनीष, पेंटिंग में तमन्ना, विवेक और नेहा, वाद-विवाद में नाव्या, अतुल, भाव्या और खुशबू क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. साधना अवस्थी ने कुमाउनी गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में डॉ. आरजी. नौटियाल, डॉ. केसी. पाण्डेय, डॉ. रितु रखोलिया, डॉ. हरि शंकर पांडे, डॉ. अतुल सक्सेना, हरिमोहन उपाध्याय, अमित दुम्का, रवि पाल, हिमांशु वार्ष्णेय सहित संकाय व विद्यार्थी मौजूद रहे।

हिंद...