वाराणसी, अक्टूबर 1 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) वाराणसी बिजनेस एरिया की रजत जयंती समारोह बुधवार को मनाई गई। सुबह शिवपुरवा स्थित कार्यालय से प्रधान महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में प्रभातफेरी निकाली गई। इसके बाद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। इस मौके पर उप महाप्रबंधक (प्रशासन) दिनेश कुमार उपाध्याय, डीजीएम मनोज कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक एमके सिंह, पीआरओ अनीष कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...